राजेश जून ने विधानसभा में उठाई बहादुरगढ़ की समस्याएं
बहादुरगढ़, 14 नवंबर (निस)
हरियाणा विधानसभा सत्र में बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून ने हलके के विकास के लिए कई मुद्दों व समस्याओं को उठाया। उन्होंने शहरी क्षेत्र में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए अवैध पी.वी.सी. मार्केट को बंद करने, सार्वजनिक शौचालय बनाने, लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, किसानों को नहरी पानी उपलब्ध कराने, अवैध कॉलोनी कटने पर तुरंत रोक लगाने, सरकारी स्कूलों में चपरासी व चौकीदार की कमी दूर करने, बहादुरगढ़ खंड के लिए बीडीओपीओ की नियुक्ति करने, सेक्टर निवासियों की एनहांसमेंट की समस्या का स्थाई समाधान करने, रेलवे फाटकों पर ओवर ब्रिज बनाने के मुद्दे उठाए।
विधायक ने विधानसभा में बहादुरगढ़ हलके की प्रमुख समस्याओं व सुविधाओं की मांग को उठाकर मुख्यमंत्री, मंत्रियों व सभी विधायकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। विधायक ने सदन में कहा कि धन्यवादी दौरे के दौरान हलके की जनता ने भाजपा सरकार को दिए गए समर्थन के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह हलके के विकास के लिए सही निर्णय है। विधायक राजेश जून ने कहा कि पूरे 5 साल हरियाणा विधानसभा में बहादुरगढ़ हलके के हितों व हकों की आवाज उठाते रहेंगे।