मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजेश चमारखेड़ा डिपो चेयरमैन जितेंद्र शर्मा बने डिपो प्रधान

08:55 AM May 10, 2024 IST
हिसार में नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी।-हप्र

हिसार, 9 मई (हप्र)
हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की हिसार डिपो कमेटी की बैठक डिपो प्रांगण में हुई। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्य प्रधान सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व राज्य महासचिव राजबीर सैनी के संचालन में हुई बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से हिसार डिपो व हांसी सब डिपो की नई कार्यकारिणी गठित की गई।
बैठक में राजेश चमारखेड़ा को हिसार डिपो चेयरमैन व जितेंद्र शर्मा को डिपो प्रधान बनाया गया। इसके अलावा राधेश्याम सैनी को उप प्रधान, सुरेंद्र जांगड़ा को सचिव, केशव धानक को संगठन सचिव, सुशील धानियां को डिपो कैशियर, श्रवण कुमार वरिष्ठ सचिव, रमेश प्रभुवाला को प्रैस प्रवक्ता, माधव उकलाना को सह सचिव, विरेंद्र किरतान को ऑडियर, अजीत सिंह फौजी को कानूनी सलाहकार, जोगिंद्र बड़सी को वरिष्ठ सह सचिव, राजकुमार किनाला को वरिष्ठ उप प्रधान, प्रताप बवानीखेड़ा को वरिष्ठ उप प्रधान व रामबिलास को हिसार डिपो कार्यालय सचिव बना गया।
इसी तरह अमित खुराना को हांसी सब डिपो प्रधान, महेंद्र सोनी को उप प्रधान, राजकपूर सुलचानी को सचिव, राकेश कुमार को कैशियर बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों पर पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करने की शपथ ली। तत्पश्चात डिपो से संबंधित मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए डिपो महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन को मांगपत्र सौंपा गया। महाप्रबंधक से इन तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाकर हल करने का आश्वासन दिया। बैठक में राज्य कमेटी से बलकार सिंह बारना, सुरेंद्र जांगड़ा, सुरेश सैनी नारनौंद, सुनील वर्मा, रोहतक डिपो प्रधान दिनेश सैनी तथा हिसार डिपो से डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा और हांसी सब डिपो से पूर्व प्रधान सुनील जांगड़ा, जींद डिपो के प्रधान अमरजीत, भिवानी डिपो के प्रधान सुखविंदर, करनाल डिपो के प्रधान राजवीर लिलवान, अंबाला से बलवंत मौठ, फतेह सिंह, जयकिशन, संतलाल, आत्माराम, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement