For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौटंकी कर रहे राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा : सुंदर ठाकुर

06:07 AM Mar 22, 2024 IST
नौटंकी कर रहे राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा   सुंदर ठाकुर
Advertisement

शिमला, 21 मार्च (हप्र)
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने पार्टी के बागियों राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा को धमकी भरा पत्र मिलने को नौटंकी करार दिया है। बागियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए धमकी की ड्रामेबाज़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर षड्यंत्र का मुकाबला करने को तैयार है और राज्य सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल भी पूरी करेगी।
सुंदर ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा समेत सभी बागी छह विधायकों ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान पर विधानसभा चुनाव लड़ा और अब वे भाजपा की कठपुतली बने हुए हैं। बागियों ने भाजपा के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची। कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा घोंपकर पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी के विरुद्ध मतदान किया और अब प्रदेश के लोगों के सामने अपना चेहरा दिखाने से डर रहे हैं। इसीलिए बागी आज एक राज्य से दूसरे राज्य भागने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बागी भी अच्छी तरह जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश की जनता अवसरवादी राजनीति को माफ करने वाली नहीं है क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाकर सम्मान दिया लेकिन बागियों ने कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वासघात किया। इसलिए वह असली मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए धमकी मिलने की झूठी बातें कर रहे हैं।
सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जनसेवा का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। मात्र सवा साल के छोटे से कार्यकाल में ही वर्तमान राज्य सरकार ने अपनी दस चुनावी गारंटियों में से पांच को पूरा कर दिया है, जबकि अन्य गारंटियों को चरणबद्ध तरीक़े से पूरा किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement