राजेंद्र नेगी ने संभाला बीडीओ, रामपुर बुशहर का कार्यभार
रामपुर बुशहर, 10 जनवरी (हप्र)
विकास खंड कार्यालय निरमंड में अधीक्षक पद पर सेवारत राजेंद्र सिंह नेगी को प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के पद पर पदोन्नत कर उनकी तैनाती विकास खंड कार्यालय रामपुर बुशहर में रिक्त पड़े पद पर की है। राजेंद्र नेगी ने आज विकास खंड कार्यालय रामपुर बुशहर में बतौर बीडीओ अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रामपुर बुशहर विकास खंड की तमाम पंचायतों का एक समान विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में भी यहां पर बतौर अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा स्थानीय होने के नाते भी वे यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं। उन्होंने बताया कि वे रामपुर बुशहर विकास खंड की दूर-दराज स्थित पंचायतों का स्वयं दौरा कर वहां के विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे।