राजेंद्र जून ने किया पदक विजेता खिलाड़ी पंकज व योगेश का स्वागत
बहादुरगढ़, 23 नवंबर (निस)
क्षेत्र के खिलाड़ी कराटे सहित सभी खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम कर रहे हैं। यह बात विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बृहस्पतिवार को दिल्ली रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर दिल्ली में आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया जोन कराटे चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी पंकज कुमार व योगेश का स्वागत व सम्मान करते हुए कही। विधायक जून ने फूलमाला पहनाकर नॉर्थ इंडिया जोन कराटे चैंपियनशिप में 84 प्लस सीनियर भाग वर्ग में रजत पदक विजेता खिलाड़ी पंकज कुमार पुत्र राकेश तथा 50 किलो भार वर्ग की जूनियर प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता योगेश पुत्र राजेंद्र का स्वागत किया।
रजत पदक विजेता खिलाड़ी पंकज कुमार ने बताया कि 16 से 19 नवंबर तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नॉर्थ इंडिया जोन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था जिसमें उन्होंने भाग लेते हुए रजत पदक जीता है।
योगेश पुत्र राजेंद्र ने भी रजत पदक जीता है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनकर फिर से खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम करेंगे। कांग्रेस नेता विक्रम जून, पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, रविंद्र जून एनएसयूआई, रामकुमार जून,पार्षद रजनीश मोनू,चंद्रशेखर कुलासी ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया।