मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तन-मन दुरुस्त करने का साधन है राजयोग : बीके रजनी दीदी

07:04 AM Feb 13, 2025 IST
भिवानी में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बीके रजनी दीदी व अन्य बहनें। -हप्र

भिवानी, 12 फरवरी (हप्र)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दिव्य भवन, रूद्रा कॉलोनी, भिवानी की तरफ से शिव जयंती कार्यक्रम शृंखला के अंतर्गत भिवानी स्थित चौहान फार्म हाउस में मंजू चौहान के घर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजयोग के बारे में बताते हुए बीके रजनी दीदी ने कहा कि यह आत्मा का परमात्मा के साथ ऐसा योग है।
वहीं गांव बापोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज तन की बीमारियों के साथ-साथ मानसिक दिक्कतें भी समाज में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक बढ़ती हुई नजर आती है। ऐसे में राजयोग से हम मन को परमपिता परमात्मा में लगा स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी स्वस्थ और शक्तिशाली बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजयोग तन और मन दोनों को दुुरुस्त बनाने का सहज साधन है। प्रोग्राम के समापन में दोनों जगह शिव ध्वजारोहण के वक्त सभी से बुराइयां को छोड़ने की प्रतिज्ञा भी करवाई।

Advertisement

Advertisement