For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बराड़ा मंे रजत मलिक ने आजाद भरा नामांकन

06:52 AM Feb 18, 2025 IST
बराड़ा मंे रजत मलिक ने आजाद भरा नामांकन
Advertisement

बराड़ा (निस) : नगर पालिका चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को आवेदनकर्ताओ की भारी भीड़ रही। भाजपा की प्रबल दावेदारी जता रहे रजत मलिक को पार्टी द्वारा प्रत्याशी न बनाए जाने के बाद अब वह आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे हैं। वहीं भाजपा के हरजिंदर सिंह ने भी सोमवार को नामांकन भरा। कांग्रेसी नेता हरजीत बिट्टू जो काफी समय से अध्यक्ष पद की दावेदारी जाता रहे थे उन्होंने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए। पार्षद पद के लिए वार्ड 14 से संदीप कोहरा, राजेश व अजय कुमार, 1 से सुरेंदर सिंह, ऋषि कुमार, लखविंदर कुमार, पवन कुमार व विक्रम कुमार, 10 से दिग्विजय, प्रमोद कुमार, भावना शर्मा व धर्मेंद्र सिंह, 8 से हरभजन सिंह व नरिन्द्र कौर, वार्ड 4 से साहब सिंह, जगजीत व ममता रानी, 11 से विजय सिंह, ओमवीर व मनीषा, 7 से प्रियंका, 12 से दीपा सैनी व अनिता , 2 से अमित कुमार, पवन कुमार, पारुल, प्रदीप कुमार व सोहन लाल , 15 से जयंत, हरजीत सिंह व विजय कुमार, 6 से बलजिंदर सिंह व आर्यन नामसूत पुत्र रमेश कुमार, शमशेर सिंह पुत्र नानू राम, हरजीत सिंह व दविन्द्र कुमार , 5 से अर्चना देवी व निधि मेहता, वार्ड 13 से रिम्पी रानी पत्नी व निखिल जिंदल ने नामांकन भरा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement