राजस्थान सेवा समिति ने मनाया वार्षिक मिलन समारोह
बीबीएन, 10 मार्च (निस)
प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में राजस्थान सेवा समिति ने रंगारंग सालाना मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें बद्दी के एस.डी.एम विवेक महाजन ने बतौर मुख्यतिथि शिकरत की जबकि नप अध्यक्ष बद्दी सुरजीत चौधरी व एस.डी.एम. नालागढ़ राजकुमार विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान कलाकारों ने राजस्थानी पारंपरिक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब रंग जमाया। एस.डी.एम. विवेक महाजन ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी व औद्योगिक विकास में राजस्थान के व्यापारियों का हमेशा बेहतर योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक हब बी.बी.एन. में राजस्थान के लगभग दस हजार परिवार अपने व्यापारिक संस्थान चला कर रोजगार के साथ -साथ प्रदेश को आर्थिक योगदान दे रहे हैं। राजस्थान सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह शेखावत, उद्यमी मुकेश जैन, भागा राम माली, मोहन चौधरी, प्रदीप वैष्णव, वेना राम चौधरी, एमपी शर्मा, बंशी लाल सोयाल, रमेश चौधरी, मोहाल लाल जाट, सुधी दयाल व तुलसी राम चौधरी ने बताया कि राजस्थान सेवा समिति अपने योगदान को बढ़ाने का पूरा प्रयास करेगी।