मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rajasthan News : राजस्थान में महिला ने बच्चे संग लगाई नहर में छलांग, ऐलनाबाद विधायक और साथियों ने बचाई जान

06:55 PM Mar 16, 2025 IST

नरेश कुमार/ऐलनाबाद, 16 मार्च

Advertisement

Rajasthan News : राजस्थान के टिब्बी में रविवार दोपहर एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ राज कैनाल में कूद गई। पानी के तेज बहाव में दोनों डूबने लगे। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल, अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ और बिजली यूनियन के प्रधान श्याम सिंह खोड़ ने बिना वक्त गंवाए बचाव के लिए छलांग लगा दी।

तेज बहाव से संघर्ष, जिंदा बाहर लाए मां-बेटा

नहर का बहाव जानलेवा था, लेकिन कृष्ण खोथ और श्याम सिंह खोड़ ने हिम्मत दिखाते हुए लहरों से जूझते हुए महिला और बच्चे को बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद लोग इस दिलेरी को देखकर हैरान रह गए।

Advertisement

पति भी कूदा, लेकिन बचाने में रहा नाकाम

जानकारी के अनुसार महिला हरियाणा के नगराना गांव की निवासी है और राजस्थान के टिब्बी में बलजीत सिंह के साथ विवाहित है। जब महिला ने बच्चे के साथ छलांग लगाई, तो पति बलजीत सिंह भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

आत्महत्या की वजह बनी पहेली, इलाके में चर्चा तेज

महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया? यह सवाल अभी भी अनसुलझा है। घटना के बाद भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और विधायक व उनके साथियों की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में होने लगी। इस साहसिक कदम ने साबित कर दिया कि सही समय पर लिया गया फैसला किसी की जिंदगी बचा सकता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRaj CanalRajasthan Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार