मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पूर्व अग्निवीरों को राजस्थान और अरुणाचल भी देंगे आरक्षण

06:52 AM Jul 28, 2024 IST
Advertisement

नयी दिल्ली/जयपुर, 27 जुलाई (एजेंसी)
राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश भी उन भाजपा शासित राज्यों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण या वरीयता देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने शुक्रवार को इसी तरह के प्रोत्साहन की घोषणा की थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सेना में अग्निवीर के रूप में सेवाएं देने वाले युवाओं को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की। हालांकि, इन सेवाओं में अग्निवीरों के लिये आरक्षण के प्रतिशत का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगी और सेवानिवृत्त अग्निवीरों को राज्य की पुलिस, आपातकालीन एवं अग्निशमन सेवाओं में भर्ती के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी।
उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोहराया कि वह सत्ता में आते ही अग्निपथ योजना को 24 घंटे में रद्द कर देंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement