राजा वड़िंग ने अकाल तख्त के जत्थेदार को भेजा माफीनामा
संगरूर 28 अक्तूबर (निस)
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को पत्र लिखकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के बारे में माफीनामा भेजा है। इसमें राजा वड़िंग ने लिखा कि श्री अकाल तख्त साहिब और जत्थेदार साहिब मेरे लिए बहुत सम्माननीय हैं। एक विनम्र सिख के रूप में, मैंने हमेशा श्री अकाल तख्त साहिब के सभी नियमों का पालन किया है और जीव भर उनका पालन करता रहूंगा। आप जिस स्थान पर हैं उसके बारे में मैं कभी कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं सिख परंपरा में रहने वाला सिख हूं और पिछले दिनों मेरे द्वारा की गई टिप्पणियां एक अन्य राजनीतिक दल से संबंधित थीं। साथ ही कहा कि अगर उनसे अनजाने में इस महान संस्थान की गरिमा और अखंडता को ठेस पहुची है तो वे माफी मांगते हैं।
गौरतलब है कि 24 अक्तूबर को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बड़िंग द्वारा दिए गए भ्रामक बयान को गंभीरता से लिया था और कहा था कि राजा वड़िंग ने अपने राजनीतिक धोखेबाजी वाले बयान में श्री अकाल तख्त साहिब की संप्रभुता और गरिमा को गंभीर चोट पहुंचाई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर राजा वड़िंग ने श्री अकाल तख्त साहिब की शान के खिलाफ दिए अपने बयान के लिए तुरंत गुरु पंथ से माफी नहीं मांगी तो वे उनके खिलाफ सिख परंपरा के मुताबिक सख्त कार्रवाई करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे।