मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Raja Murder Case : राजा की मां से लिपटकर फूट-फूट कर रोया सोनम का भाई गोविंद, कहा- परिवार के साथ हूं, उन्हें इंसाफ दिलाऊंगा

07:37 PM Jun 11, 2025 IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 जून (भाषा)

Advertisement

Raja Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्रमुख आरोपी और उनकी पत्नी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें इंसाफ दिलाएंगे। अचानक राजा रघुवंशी के घर पहुंचे गोविंद राजा की मां उमा से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे।

गोविंद ने कहा कि मैंने ऐलान कर दिया है कि मैं राजा के परिवार के साथ हूं और उसे इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बहन सोनम ने अपना जुर्म कबूल किया है या नहीं। मेरी सोनम से केवल दो मिनट की मुलाकात हुई, जब वह मेघालय पुलिस की हिरासत में थी। मेरी उससे ज्यादा बात नहीं हो सकी।

Advertisement

उसने मेरे सामने अपना गुनाह नहीं कबूला। राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाह की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘राज हमारे यहां काम करता था। राजा रघुवंशी की पत्नी और हत्याकांड की प्रमुख आरोपी सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का पारिवारिक कारोबार संभालती है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह 12वीं फेल है और सोनम के यहां बतौर लेखापाल काम करता है। मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय में लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।

Advertisement
Tags :
Brother Govind RaghuvanshiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKamakhya Templelatest newsMeghalaya Honeymoon Couple CaseMeghalaya Murder MysteryRaja Raghuvanshi Murder Caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार