Raja Murder Case : सिर्फ जाने की टिकट, आने की नहीं, सोनम की साजिश पर रघुवंशी की मां का बड़ा दावा
इंदौर (मध्यप्रदेश), 9 जून (भाषा)
Raja Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर मेघालय पुलिस के खुलासे के बीच, मृतक की मां ने सोमवार को दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्य में अपने पति के साथ हनीमून पर जाने की योजना उनकी बहू सोनम ने बनाई थी। हालांकि उसने वहां से वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था। मेघालय पुलिस का कहना है कि सूबे में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी, जिसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे।
मेघालय पुलिस ने हत्याकांड के 4 संदिग्धों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है। मेघालय पुलिस के इस खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है। सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। राजा रघुवंशी की मां उमा ने बताया कि बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था। वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था। मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है। इस पर मैंने उससे कहा था कि अगर टिकट बुक हो चुका है, तो उसे पत्नी के साथ मेघालय घूमने जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है। वे छह-सात दिन में वहां से इंदौर लौट आएंगे। मेघालय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। ‘पीटीआई वीडियो' के अनुसार, पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया पहला व्यक्ति आकाश राजपूत (19) उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है। दूसरा विशाल सिंह चौहान (22) और तीसरा राज सिंह कुशवाहा (21) मध्यप्रदेश के इंदौर से है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोनम फिलहाल पुलिस हिरासत में है। आज अपराह्न हमने मध्यप्रदेश के सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) को गिरफ्तार किया। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए भाड़े पर बुलाया था।
उमा ने कहा कि उन्हें सोनम की ताजा तस्वीर देखकर झटका लगा क्योंकि उनके बेटे के साथ पिछले महीने लापता हुई उनकी बहू के शरीर पर खरोंच का एक निशान तक नहीं है। उनके बेटे की हत्या कर दी गई। मां ने कहा कि मैं सोनम के मुंह से सुनना चाहती हूं कि उसने राजा को कहां, क्यों और किस हालत में छोड़ा था। सगाई के बाद सोनम उनके बेटे को पर्याप्त वक्त नहीं दे रही थी। शादी से पहले उसके साथ घूमने-फिरने से भी बच रही थी।जब हमने सोनम से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसे दफ्तर में कई काम होते हैं। सोनम ने कहा था कि अगर वह मेरे बेटे को फोन नहीं कर पा रही है, तो वो भी तो उसे कॉल कर सकता है।