मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चिल्ड्रंस डे पर राज स्कूल ने आयोजित की शैक्षिक यात्राएं

10:25 AM Nov 16, 2024 IST
रोहतक के साबर अमूल प्लांट का भ्रमण करने पहुंच राज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी। -हप्र

रेवाड़ी, 15 नवंबर (हप्र)
बाल दिवस के अवसर पर राज इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिये गुरुग्राम की एमीटी यूनिवर्सिटी में शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया। वहीं कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए रोहतक के साबर अमूल प्लांट में इन्फोर्मेटिव यात्रा का आयोजन भी किया गया। स्कूल चेयरमैन राजेन्द्र सैनी ने बताया कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है।
शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता, अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी और हेमंत सैनी ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्राचार्य कुलदीप जांगिड ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करना हैं। बाल दिवस पर स्कूल में छात्रों के मनोरंजन के लिए मूवी शोज़ भी आयोजित किये गए।

Advertisement

Advertisement