मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, पोर्नोग्राफी मामले में दी सफाई

10:03 AM Dec 17, 2024 IST
राज कुंद्रा की फाइल फोटो।

मुंबई, 17 दिसंबर (एएनआई)

Advertisement

Raj Kundra Case: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व व्यवसायी राज कुंद्रा ने तीन साल की चुप्पी तोड़ते हुए पोर्नोग्राफी मामले पर अपनी बात रखी। लंबे समय तक जांच और आरोपों का सामना करने के बाद, कुंद्रा ने अपने परिवार पर लगे आरोपों के कारण अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया।

कुंद्रा ने कहा, "मैंने कभी पोर्नोग्राफी में भाग नहीं लिया। मेरा इससे कोई संबंध नहीं है।" उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह केवल अपने साले की कंपनी को तकनीकी सेवाएं प्रदान करते थे, जिसने यूके से एक ऐप लॉन्च किया था। यह ऐप बोल्ड कंटेंट प्रस्तुत करता था लेकिन अश्लील नहीं था।

Advertisement


कुंद्रा ने कहा, "मीडिया ने मुझे 13 ऐप्स का किंगपिन बताया, लेकिन मेरी भागीदारी सिर्फ तकनीकी सेवाओं तक सीमित थी। कोई ऐसा व्यक्ति सामने आए, जिसने मुझसे किसी फिल्म में काम किया हो या जिसे मैंने कोई फिल्म प्रोड्यूस की हो।"

63 दिनों की हिरासत के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, "इस दौरान अपने परिवार से दूर रहना बेहद कठिन था। लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। अगर मैं दोषी हूं, तो मुझे सजा दी जाए; यदि नहीं, तो बरी किया जाए।"

उन्होंने यह भी दावा किया कि यह मामला व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है। कुंद्रा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को उन लोगों के नाम बताए हैं, जो उनके खिलाफ साजिश में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "करम और न्याय का समय आएगा।"

हालांकि, कुंद्रा अभी भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मनी लांड्रिंग जांच के दायरे में हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सच्चाई जल्द सामने आएगी और उन्हें न्याय मिलेगा।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsRaj KundraRaj Kundra caseRaj Kundra's clarificationShilpa Shettyराज कुंद्राराज कुंद्रा की सफाईराज कुंद्रा केसशिल्पा शेट्टीहिंदी समाचार