राज कुमार थापा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
08:23 AM May 12, 2025 IST
Advertisement
जम्मू (एजेंसी) : पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राज कुमार थापा का रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे। राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत शनिवार को उनके आवासीय परिसर में मोर्टार गोले गिरने से हो गयी थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सिन्हा ने कहा, ‘डॉ. थापा का जम्मू-कश्मीर के विकास में विपुल योगदान है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’
Advertisement
Advertisement