Raj kapoor : पीएम मोदी से मुलाकात... करीना, आलिया ने जताया आभार
नयी दिल्ली (एजेंसी) : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कपूर परिवार की मुलाकात की कई तस्वीरें बुधवार को साझा करते हुए उनका अाभार जताया। आगामी 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। करीना ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट में कहा, ‘हम अपने दादा राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, आपका विशेष ध्यान देना और सहयोग हमारे लिए बहुत मायने रखता है।’ करीना द्वारा साझा की गई तस्वीरों में से एक में प्रधानमंत्री को उनके बेटे तैमूर और जेह को ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है।
क्या कहा राजकपूर(Raj kapoor) की याद में
वहीं आलिया भट्ट ने कहा, ‘श्री राज कपूर का प्रभाव वास्तव में वैश्विक था। उन्होंने अपनी बनाई फिल्मों और बताई कहानियों से पूरी दुनिया में छाप छोड़ी।’ आलिया ने इसके साथ ही कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।’