For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raj kapoor टॉफियों का लालच देकर ‘आवारा हूं...’ गाने को कहते दादा

05:00 AM Dec 15, 2024 IST
raj kapoor टॉफियों का लालच देकर ‘आवारा हूं   ’ गाने को कहते दादा
राज कपूर की 100वीं जयंती मुंबई में बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। इस मौके पर कपूर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। -एएनआई
Advertisement

मुंबई, 14 दिसंबर (एजेंसी)
Raj kapoor बेशक राज कपूर फिल्म जगत की नायाब हस्ती थे और उनकी 100वीं जयंती पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है, लेकिन उनके पोते-पोती के लिए यादें कुछ और ही हैं। मशहूर कलाकार रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा ने उनकी कुछ खास यादों को शनिवार को साझा किया। दोनों ने कहा कि उनके दादा फिल्म ‘आवारा’ का गाना ‘आवारा हूं’ गाने और गाल पर किस करवाने के बदले कैरेमल टॉफियाें का लालच देते थे।
गौर हो कि राज कपूर ने अपने 40 साल के करिअर में ‘आवारा’, ‘बरसात’, ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फिल्मों में काम किया।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें :
जेल में सामान्य दिखे अल्लू अर्जुन, रात के खाने में खाए चावल और सब्जी
Raj kapoor पोते-पोतियों को बहुत प्यार करते थे

आभूषण डिजाइनर रिद्धिमा ने अपने दादाजी को याद करते हुए कहा कि वह अपने पोते-पोतियों को बहुत प्यार करते थे। रिद्धिमा जब सात साल की थीं तो राज कपूर का निधन हो गया था। राज कपूर की तीसरी संतान ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा ने कहा, ‘हम अक्सर उनके कमरे में जा कर फ्रिज खंगालने लगते थे क्योंकि उसमें हमारे लिए चॉकलेट और अन्य चीजें रखी होती थीं।’

Raj kapoor रणबीर ने किया याद

रिद्धिमा के छोटे भाई रणबीर ने कहा कि वह अपने दादाजी को ‘नीली आंखों वाले बड़े आदमी’ के रूप में पहचानते हैं। पहले भी रणबीर कह चुके हैं, ‘जब हम उनके घर जाते थे तो वह हमें अपने कमरे में ले जाते थे। वहां वह अपने फ्रिज में कैरेमल टॉफियां रखते थे। वह हम सभी को करीना, करिश्मा, मेरी बहन रिद्धिमा और मुझे एक कतार में खड़ा करते थे।’

Advertisement

गौर हो कि अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर का दो जून 1988 को अस्थमा संबंधी परेशानियों के कारण निधन हो गया था। उन्होंने 63 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।

Advertisement
Tags :
Advertisement