मालवा क्षेत्र को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले राजपुरा-चंडीगढ़ रेल लिंक का मुद्दा उठाया
संगरूर, 1 अगस्त (निस)
संगरूर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संसद में मालवा क्षेत्र को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले राजपुरा-चंडीगढ़ रेल लिंक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और सरकारी कामकाज के लिए चंडीगढ़ पर निर्भर हैं, इसलिए इस मार्ग को रेलवे से जोड़ना बहुत जरूरी है। कल देर शाम संसद में बोलते हुए मीत हेयर ने इसके लिए एक राजनीतिक परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पहले यह रूट इसलिए पूरा नहीं हो पाता था, क्योंकि इस रूट पर राजनीतिक परिवार की बसें चलती थीं लेकिन अब राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार है। अब पंजाब सरकार के पूर्ण सहयोग से यह संभव हो सका है। अतः मेरा अनुरोध है कि वह मार्ग पूरा किया जाये। इससे लोगों को आर्थिक रूप से भी फायदा होगा और सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी, बशर्ते रेलवे पर दुर्घटनाओं की संख्या कम हो।
उन्होंने एक और मांग करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले चार साल से वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में मिलने वाली रियायतें बंद कर दी हैं, इसे दोबारा शुरू किया जाना चाहिए क्योंकि हर दिन बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक रेलवे में यात्रा करते हैं। जहां पहले ट्रांसजेंडर्स को 40% और महिलाओं को 50% रियायत मिलती थी, वह भी इस साल के बजट में बंद कर दी गई है, इसे भी फिर से शुरू किया जाना चाहिए। मीत हेयर ने संसद में ईडीएफसी रूट के विस्तार की मांग करते हुए कहा कि फिलहाल यह रूट लुधियाना से बंगाल तक है। मेरा अनुरोध है कि इसे जालंधर और अमृतसर तक बढ़ाया जाए।