मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रशासक के समक्ष उठाया वेतनमान में बदलाव का मुद्दा

08:56 AM Aug 11, 2023 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 अगस्त (हप्र)
सांसद किरण खेर ने नवनियुक्त क्लर्कों/स्टेनो टाइपिस्टों के वेतनमान में बदलाव का मुद्दा यूटी के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के साथ उठाया। उन्होंने प्रशासक से मामले की समीक्षा करने का अनुरोध किया है ताकि कर्मचारियों और प्रशासन के बीच अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सके। बृहस्पतिवार को लिखे पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि नव नियुक्त क्लर्कों/स्टेनो टाइपिस्टों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके कार्यालय से संपर्क किया था और उनके ध्यान में यह मुद्दा लाया गया था कि चंडीगढ़ प्रशासन ने 2019 में क्लर्कों और स्टेनो टाइपिस्टों के पदों का विज्ञापन दिया था, जिसमें वेतनमान 10300-34800 3200 (जीपी) दर्शाया गया था। उन्होंने कहा कि सफल उम्मीदवार आश्चर्यचकित रह गए जब चंडीगढ़ प्रशासन ने 13 जनवरी 2021 को एक शुद्धिपत्र जारी किया जिसमें नए वेतनमान को अपनाने का उल्लेख था और यह बताया गया था कि क्लर्क का वेतनमान 19900 (लेवल 2) और स्टेनो-टाइपिस्ट का 21700 (लेवल 3) होगा। सफल उम्मीदवारों ने तर्क दिया है कि नियमों और शर्तों में इस तरह
के बदलाव से उनके वेतनमान में कमी आई है।

Advertisement

Advertisement