रायपुररानी पुलिस ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, 17 वाहन जब्त
07:33 AM Mar 06, 2025 IST
Advertisement
रायपुररानी, 5 मार्च (निस)
पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जनवरी और फरवरी माह में अब तक 17 वाहन जब्त किए हैं। इनमें ट्रैक्टर, टिप्पर और जेसीबी मशीनें शामिल हैं, जो अवैध रूप से खनन में लिप्त पाए गए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर ढाका ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर रात में नाकाबंदी कर निगरानी बढ़ाई। इसके अलावा, अलग से गश्त दल और आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) की पेट्रोलिंग भी लगाई गई, ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Advertisement
Advertisement