For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिंजौर में कई घरों, दुकानों में घुसा बारिश का पानी

11:13 AM Jul 09, 2025 IST
पिंजौर में कई घरों  दुकानों में घुसा बारिश का पानी
पिंजौर-मल्लाह रोड पर ईशरनगर मार्किट में बारिश के पानी में डूबी एक कार। -निस
Advertisement

पिंजौर, 8 जुलाई (निस)
गत रात्रि हुई मूसलाधार बारिश का पानी पिंजौर के कई जगहों घरों और दुकानों में घुस गया जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ। सबसे अधिक नुकसान पिंजौर-मल्लाह रोड पर ईशर नगर मार्केट में हुआ। यहां दमदमा गांव और सीआरपीएफ कैंपस का बारिश का पानी सड़क पर आता है लेकिन इसकी निकासी के उचित प्रबंध नहीं है। जो छोटा नाला है, उसे भी साफ नहीं किया जाता है। परिणामस्वरूप यहां पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया जिसमें कुछ गाड़ियां भी डूब गईं और पानी कई दुकानों के अंदर घुस जाने से दुकानों में रखा सामान खराब हो गया।
उधर, नालागढ़ रोड पर मानकपुर देवीलाल कॉलोनी में मंडी के समीप घरों में रात को पानी घुस गया। रामपाल जांगड़ा सहित अन्य लोगों ने बताया कि हूडा द्वारा जेसीबी से यहां पर खुदाई की गई थी। इस वजह से बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। लोग रात भर पानी निकालते रहे। पानी को रोकने के लिए लोगों ने फाइबर की शीट भी लगाई। इतना ही नहीं, बारिश से पिंजौर की गलियां नदियों में तब्दील हो गई।
पिंजौर-कालका पुराने नेशनल हाईवे और पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर कई जगह जल भराव की स्थिति देखी गई। पहले से ही टूटी सड़कें और ज्यादा टूट गई हैं। इनमें गड्ढे बड़े-बड़े हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन से बारिश के पानी की उचित निकासी की मांग की है।
हैरानी की बात है कि लगभग 16 करोड रुपए की लागत से पुराने हाईवे पर रिकार्पेटिंग और सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नाले बनाए गए थे लेकिन बारिश का पानी नालों में न जाकर सड़कों पर बह रहा था, क्योंकि नाले सड़क से ऊंचे बनाए गए हैं। उधर, रामपुर सियुड़ी की महादेव काॅलोनी में भी कई घरों में पानी घुस गया। पार्षद सीमा देवी ने अस्थायी तौर पर पानी की निकासी करवाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement