मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में फिर बारिश का कहर

06:52 AM Aug 14, 2023 IST
भारी बारिश के बाद मंडी में रविवार को उफान पर ब्यास नदी (बाएं) और जलमग्न इलाके का मंजर। - प्रेट्र/एएनआई

ज्ञान ठाकुर/ हप्र
शिमला, 13 अगस्त
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का कहर बरपा है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह जल प्रलय जैसे हालात पैदा हो गए हैं। आधे से अधिक हिमाचल बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में है। सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले चार-पांच दिनों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चक्की मोड़ भूस्खलन से यातायात के लिए बार-बार बंद हो रहा है। राज्य में कई वैकल्पिक मार्ग भी भूस्खलन के चलते बंद हो गए हैं।
शिमला के धर्मपुर में एक बार फिर सोन खड्ड उफान पर है जिसके चलते बस स्टैंड व इसके साथ लगती 15 दुकानों में पानी भर गया है। सुकेती खड्ड में भी पानी बढ़ गया है और नेरचौक से गुटकर तक लगभग 10 किलोमीटर भूमि जलमग्न हो गई है। शिमला के लक्कड़ बाजार से कम्याणा सड़क मार्ग पर दुधली में भारी भूस्खलन व पेड़ गिरने से वाहनों को क्षति पहुंची है। शिमला-बिलासपुर सड़क ढांढा के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गई है। शिमला-बिलासपुर सड़क पर नम्होल और ब्रह्मपुखर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज़मीन धंस जाने से आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के बर्मा पापड़ी में आज शाम बादल फटने की घटना हुई। इसमें दर्जनों गाड़ियां बह गईं। दोनों तरफ से रास्ता कट जाने के कारण लगभग 40 बच्चे एक मकान की छत पर फंस गये।

Advertisement

हमीरपुर में कई इलाके जलमग्न

हमीरपुर जि़ले में भारी वर्षा का क्रम जारी है। जि़ले की कुनाह खड्ड पूरे उफान पर है और इसके साथ लगते इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। जि़ले में खेतों, दुकानों व स्कूल सहित घरों को नुकसान पहुंचा है और कई सड़क मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हुए हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाॅल ने कहा कि मानसून की वर्षा ने हिमाचल में पिछले कई वर्षों के रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं और इस बार अभी तक माॅनसून सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक रहा है।
आठ िजलों में ऑरेंज अलर्ट मीसम विभाग ने हिमाचल के आठ ज़िलों के लिए भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर ज़िलों के लिए जारी किया गया है। विभाग ने 14 अगस्त को भी इन ज़िलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच, बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल के सुंदरनगर में सर्वाधिक 166 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा मंडी में 116, बरठीं में 86, बिलासपुर में 61, मशोबरा में 55, जुब्बड़ हट्टी में 51 और शिमला में 49 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।

प्रदेश में आज सभी शिक्षण संस्थान बंद

दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश और आगामी दिनों की मौसम रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों, िशक्षण संस्थानों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूलों के अलावा आईटीआई, पाॅलीटेक्िनक आिद संस्थाएं भी बंद रहेंगी। इस संबंध में उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी एवं उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण द्वारा रविवार को आदेश जारी किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement