अंडरपास में बरसाती पानी, ग्रामीणों ने दी रोड जाम की चेतावनी
12:38 PM Jul 03, 2022 IST
रेवाड़ी, 2 जुलाई (हप्र)
Advertisement
जिला गांव हरजीपुर स्थित रेलवे अंडरपास वर्षा के पानी से लबालब भर जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इस जलभराव से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। शनिवार को ग्रामीण अंडरपास के पास एकत्रित हुए और सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि अंडरपास के पानी को जल्द निकालने की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें मजबूर होकर रोड जाम करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि रेवाड़ी शहर से उन्हें जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है और इस पर रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बना हुआ है। लेकिन इसमें बरसात का पानी भर जाने के बाद उन्हें शहर आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अंडरपास से गुजरते समय लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जलभराव की है कि निकासी जल्द की जाए।
Advertisement
Advertisement