For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भिवानी दुकानों, मकानों में घुसा बारिश का पानी

07:32 AM Jul 05, 2024 IST
भिवानी दुकानों  मकानों में घुसा बारिश का पानी
भिवानी में बृहस्पतिवार को बरसात के चलते एमसी कालोनी में भरा पानी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 4 जुलाई (हप्र)
भिवानी शहर में बृहस्पतिवार को फिर अच्छी बारिश की दस्तक हुई है। जिससे जहां फसलों को फायदा मिला है वहीं आज शहर के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है। बृहस्पतिवार को 26 एमएम बारिश दर्ज की गयी। जिससे उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। भिवानी शहर में कई बस्तियों व मुख्य मार्गों पर जल भराव हुआ है। निचले स्थानों पर कई जगह बारिश का पानी सड़कों पर खड़ा है, सीवरेज और नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। दिनोद गेट, जोगीवाला मंदिर के पास, हनुमान ढाणी, हनुमान गेट, चुंगी, विकास नगर, ढाणा रोड, शिव नगर और कन्हीराम अस्पताल, पतराम गेट, रामगंज माहौला, नीम चौक, बावड़ी गेट, एमसी कालोनी सहित अनेक स्थानों पर पानी जमा हो गया है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। किसान अपने खेतों में ग्वार, बाजरा, मूंग मोठ, सहित अनेक फसल कि बिजाई कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×