For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rain Makes Farmers Happy: फसलों के लिये फायदेमंद साबित होगी बारिश, घटेगा प्रदूषण

01:34 AM Dec 24, 2024 IST
rain makes farmers happy  फसलों के लिये फायदेमंद साबित होगी बारिश  घटेगा प्रदूषण
;चरखी दादरी में बारिश के बाद खेतों में लहराती सरसों की फसल।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 23 दिसंबर (हप्र): जिले में सोमवार अल सुबह शुरू हुई बारिश किसानों के लिये राहत (Rain Makes Farmers Happy) लेकर आयी है। रुक-रुककर हो रही यह बारिश दोपहर बाद तक जारी रही। इस बारिश को फसलों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। कृषि विशेषज्ञों ने भी इस बारिश को सोने पर सुहागा माना है। दूसरी ओर (On the other hand) में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ने के कारण ग्रैप-4 की पांबदियां लागू की गई है। बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में सुधार होगा।

Advertisement

सुबह से दोपहर तक हुई हल्की बारिश

बता दें कि चरखी दादरी जिले में सोमवार को अल सुबह करीब 5 बजे हल्की बारिश शुरू हुई थी जिसके बाद रुक रुक कर दोपहर दो बजे तक बूंदाबांदी जारी रही। इस बारिश को रबी सीजन की फसल गेहूं, सरसों, जौ, चना, मटर आदि फसलों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। ‍वहीं बारिश से (from the rain) प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिला है और वायु गुणवत्ता सूचकांक जो रविवार को करीब 360 तक पहुंच गया था वह सोमवार को 330 तक आ गया है। समय बीतने के साथ इसमें और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Haryana News: चरखी दादरी में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित

Advertisement

Rain Makes Farmers Happy-फसलों के लिए बारिश सोने पे सुहागा: डा. चंद्रभान

चरखी दादरी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में कार्यरत विषय विशेषज्ञ डा. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि यह बारिश फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है। साथ ही उन्होंने कहा ( Alongwith This) कि जिन किसानों ने गेहूं व सरसों में कोर की सिंचाई नहीं की थी वे इस समय अपनी फसलों में नाइट्रोजन वाली खाद बारिश के साथ दे दे।

डॉ. चंद्रभान श्योराण ने कहा कि चरखी दादरी जिले में प्रदूषण का स्तर (Pollution Degree) काफी बढ़ा हुआ था। वातावरण में व पेड़ों पर जो धूल थी वह बारिश से जम गई है जिससे प्रदूषण स्तर में भी सुधार होगा।

प्रदूषण के स्तर में सुधार की उम्मीद

प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण चरखी दादरी जिले में ग्रैप-4 की पाबंदियां लगाई गई हैं जिसके तहत निर्माण कार्य करने, निर्माण सामग्री ले जाने, माइनिंग, क्रशर आदि कार्य बंद होने के कारण लोगों के काम-धंधे ठप हैं, जिससे काफी संख्या में लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है। लेकिन बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में सुधार होने से ग्रैप-4 की पाबंदिया हटने की उम्मीद जगी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement