मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rain in Sangrur : संगरूर में गिरे ओले, बारिश और ठंडी हवाओं से बदला मौसम का मिजाज...क्षेत्र में बिजली गुल, रास्ते जाम

09:17 PM Apr 18, 2025 IST

(गुरतेज सिंह प्यासा निस)
संगरूर, 18 अप्रैल
Rain in Sangrur : संगरूर और आसपास के क्षेत्र को तेज आंधी तूफान, बरसात और गड़े मारी‌ ने अपनी चपेट में ले लिया। इस तेज धूल भरी आंधी के कारण क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। सड़कों पर सैकड़ों पेड़ गिरने से‌ रास्ते जाम हो गए। इतना ही खेतों में खड़ी गेंहू की फसल झड़ गई। बरसात और गड़ेमारी से मंडियों में पड़ी फसल भी भीग गई।‌

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आज शाम तेज आंधी के बाद भारी बारिश शुरू हो गई। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खेतों में कटाई के लिए तैयार और कटाई के बाद मंडियों में लाई गई गेहूं की फसल बारिश के कारण भीग गई। अब खेतों में कटाई का काम धीमा हो जाएगा और बारिश से फसल भीग जाने के कारण मंडियों में बेचने में भी दिक्कत आएगी।

Advertisement

उधर, पुलिस चौकी गजेवास के पास भीषण आग लगने की सूचना है। पूर्व सरपंच भाई राजिंदर सिंह फतेहगढ़ छन्ना ने मदद की अपील करते हुए कहा है कि अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो यह रिहायशी इलाके में भी फैल सकती है। पास में एक पेट्रोल पंप और रसोई गैस की दुकान है। आग का तूफान 20 मिनट से अधिक समय जारी रहा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsPunjab HailstormPunjab Haryana Cold WeatherPunjab RainPunjab weatherPunjab Weather ForecastPunjab Weather UpdateRain AlertRain in SangrurWeather AlertWeather UpdateWinter Seasonदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज