For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rain In Haryana : मौसम बना मुसीबत... किसानों के लिए बारिश लेकर आई आफत; हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

10:02 PM Apr 11, 2025 IST
rain in haryana   मौसम बना मुसीबत    किसानों के लिए बारिश लेकर आई आफत  हजारों क्विंटल गेहूं भीगा
Advertisement

दलेर सिंह/हमारे प्रतिनिधि
जींद(जुलाना), 11 अप्रैल(हप्र)

Advertisement

क्षेत्र भर में शुक्रवार शाम से हो रही बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है। किसान अपने जिस पीले सोने यानि गेहूं की फसल को जींद की नई अनाज मंडी में बिक्री के लिए लेकर लाए हैं, उस पर बारिश ने पानी फेर दिया है।

हालांकि मंडी में गेहूं की कुछ ढेरियां तिरपाल से ढकी गई थीं, लेकिन तेज बारिश के चलते वो नाकाफी नजर आई। आढ़तियों के अनुसार मंडी में इस समय करीब तीस से चालीस हजार क्विंटल गेहूं बिक्री आया हुआ है, जो अब बारिश में भीग रहा है। शुक्रवार रात 8 बजे तक भी बारिश निरंतर हो रही थी। मंडी में किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रशासन द्वारा किए दावे बौने नजर आ रहे थे।

Advertisement

खरीद एजेंसियों द्वारा पहले ही गेहूं में सरकारी मापदंड से ज्यादा नमीं होने का हवाले देते हुए खरीद में आनाकानी की जा रही थी। अब मंडी में बिक्री के लिए किसानों द्वारा लाया गया गेहूं बारिश में और ज्यादा भीग गया, जिससे परेशानी भी बढ़ गई है। उधर, खेत खलियान में भी इस बारिश से गेहूं की पकी-पकाई फसल को काफी नुकसान हुआ है।

Advertisement
Tags :
Advertisement