For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बरसात ने खोली प्रशासनिक दावों की पोल

07:27 AM Jul 15, 2025 IST
बरसात ने खोली प्रशासनिक दावों की पोल
रेवाड़ी में हाइवे पर बरसात से बने गहरों गड्ढों को भरते हुए पुलिस कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

बावल में रुक-रुक कर हो रही बरसात ने प्रशासनिक दावों की पोल खोलकर रख दी है। एक ओर जहां बावल शहर में जगह-जगह भारी जलभराव है, वहीं बावल के साथ लगते दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भी गहरे गड्ढे हो गए हैं। ये गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बावल के लोगों का कहना है कि सावन का मौसम चल रहा है और इस माह में लगातार बरसात हो रही है। कुछ दिनों में हरिद्वार से गंगा जल लेकर कांवडिय़े यहां पहुंचने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में हाइवे पर इन गहरों गड्ढों से उन्हें बहुत परेशानी हो सकती और हादसे का खतरा बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाइवे पर बने गहरों गड्ढ़ों को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। ताकि कावंडिय़ों व शिविर लगाने वाले भक्तों को परेशानी न हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement