मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बारिश ने दी गर्मी से राहत, जलभराव ने प्रशासन के इंतजामों की खोल दी पोल

07:55 AM Jun 29, 2025 IST
फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर भरा बरसाती पानी। -हप्र

फरीदाबाद, 28 जून (हप्र)
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे आई झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से तो राहत दिला दी, लेकिन शहर के कई हिस्सों में जलभराव ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया। अजरौंदा, बाटा, बल्लभगढ़ और एनआईटी क्षेत्र की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात धीमा पड़ गया।
ग्रीन फील्ड और ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से होकर जाना पड़ा, जिससे बडख़ल, नीलम और बाटा रेलवे ओवरब्रिज सहित राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।
नगर निगम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने मानसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के दावे किए थे। अधिकारियों का कहना था कि भारी मशीनों से नालों की सफाई और बूस्टिंग सिस्टम की निगरानी की जा रही है। लेकिन बारिश के बाद ओल्ड फरीदाबाद और मेवला महाराजपुर अंडरपास की स्थिति उन दावों की पोल खोलती नजर आई। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से गेट बंद कर दिए और बैरिकेटिंग की, लेकिन लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में दो-तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा।
बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। शनिवार की छुट्टी होने के कारण लोगों ने मॉल, मल्टीप्लेक्स और पार्कों में बच्चों के साथ मौसम का आनंद लिया।

Advertisement

Advertisement