हिमाचल में आज से बारिश-बर्फबारी, परसों से ओलावृष्टि का अलर्ट
शिमला (ज्ञान ठाकुर) : हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से 16 से 19 अप्रैल तक प्रदेश में वर्षा और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को राज्य के 6 जिलों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान राज्य के शेष 6 जिलों के लिए भी आंधी तूफान आने और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 16 और 17 अप्रैल को राज्य के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थान पर अंधड़ चलने, आसमानी बिजली गिरने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के लिए अंधड़ चलने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की आंधी आने का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 6 जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल स्पीति के लिए 18 और 19 अप्रैल को भारी वर्षा, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देश के मैदानी इलाकों खासकर उत्तर भारत में इस बार अप्रैल में ही पड़ रही भारी गर्मी और कई छुट्टियां एक साथ आ जाने के चलते इन दिनों हिमाचल में पर्यटकों की जबरदस्त भरमार है। मौसम के बदले रुख से पर्यटकों के चेहरों पर खुशी है।