मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पिंजौर में रेल कर्मियों ने निकाला रोष मार्च

07:35 AM Aug 29, 2024 IST
कालका रेलवे स्टेशन पर रोष मार्च निकालते यूआरएमयू एवं रेलकर्मी। -निस

पिंजौर, 28 अगस्त (निस)
कालका रेलवे स्टेशन स्थित उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन कार्यालय में यूआरएमयूू की दूसरी डीसीएम बैठक का आयोजन यूआरएमयू अंबाला मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अशोक कुमार ने यूआरएमयू में शामिल हुए कई रेल कर्मियों को माला पहनाकर संगठन में शामिल किया । सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मियों ने यूनियन दफ्तर से लेकर पूरे रेलवे स्टेशन पर रोष मार्च निकालते हुए नारेबाजी की।
मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रेल कर्मचारी एनपीएस, यूपीएस स्कीम को वापस लेकर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग जोरदार ढंग से उठा रहे हैं। इस अवसर पर आगामी संगठन के चुनाव पर चर्चा की और यूनियन को इस बार भी मान्यता दिलवाने का संकल्प लिया गया। रेल कर्मी रेलवे स्टेशन के मेन गेट से दाखिल होते हुए ब्रॉड गेज रेलवे प्लेटफार्म, उसके बाद कालका-शिमला नैरेगेज प्लेटफॉर्म से होते हुए छोटी रेल लाइन के साथ-साथ डीजल शेड तक गए और रेल मंत्रालय से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement