For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकास

08:37 AM Jul 15, 2023 IST
रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकास
हिसार में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ प्रबंधक। -हप्र
Advertisement

हिसार, 14 जुलाई (हप्र)
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य प्रबंधक वाणिज्य नरसिंह ने शुक्रवार को हिसार रेलवे स्टेशन का दौरा किया और और अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनस का कायाकल्प हो रहा है। रेल मंत्री के आदेशों के अनुसार भारत में रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। महाप्रबंधक के आदेशों के अनुसार वह हिसार में और सुविधाएं उपलब्ध करवाने का स्कोप देखने के लिए आए हुए हैं। हिसार के रेलवे स्टेशन पर 21 करोड़ खर्च करके यात्रियों को सुविधाएं दी जाएंगी और आने वाले समय में इसके अलावा भी और सुविधाएं यात्रियों के लिए विकसित की जाएंगी।
रेलवे अधिकारी नरसिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के अंदर वेटिंग एरिया और टिकट काउंटर को नये तरीके से विकसित किया जाएगा। इसे पहले से सुंदर और खुला बनाया जाएगा। यात्रियों की खाने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया कैफेटेरिया बनाया जाएगा। अंदर जाने पर प्लेटफार्म नंबर एक पर ग्रेनाइट का फर्श बनाया जाएगा। हिसार रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह ही विकसित किया जाएगा। यहां पर वीआईपी के लिए एक अलग से लॉन्ज बनाई जाएगी और एक एयर कंडिशनड वेटिंग रूम बनाया जाएगा। स्टेशन के अंदर एक और फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। सात रोड की तरफ बनने वाले इस फुट ओवर ब्रिज में चार लिफ्ट की सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही आदमपुर की तरफ पहले से बने फुटओवर ब्रिज पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। फव्वारा चौक की तरफ खुलने वाली दूसरी एंट्री के पार्किंग एरिया और सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया जाएगा। मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ सर्कुलेटिंग एरिया में विकास कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा और गाड़ियों की पार्किंग के लिए अंदर जाने और बाहर आने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएंगी। प्रवेश द्वार क्षेत्र का पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस क्षेत्र में गाड़ियों की पार्किंग के लिए दो शेड बनाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement