वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया रेलवे ओवरबि्रज का उद्घाटन
रोहतक, 11 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कच्चा बेरी रोड पर संत नामदेव द्विमार्गीय रेलवे ऊपरगामी पुल का उद्घाटन कर शहर के लोगों को दीपावली का उपहार दिया। इस ऊपरगामी पुल के निर्माण से शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
इस दौरान अपने संदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया है। नवनिर्मित रेलवे ऊपरगामी एलीवेटिड सड़क का नाम महान संत नामदेव जी महाराज के नाम पर रखा गया है ताकि इस सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति को उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा मिलती रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 62 रेलवे ऊपरगामी पुलों के निर्माण पर 1151 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं, 50 आरओबी पर कार्य जारी है। इस मौके सांसद डॉ. अरविंद शर्मा तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर मौजूद रहे और नारियल फोड़कर एलीवेटिड सड़क का शुभारंभ किया।
वहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, अजय बंसल, मेयर मनमोहन गोयल, वरिष्ठ उपमहापौर राजकमल सहगल, शमशेर खरकड़ा, राजकुमार शर्मा, ज्योत्सना रोहिल्ला, हिमांशु ग्रोवर, नवीन जैन, दीपू नागपाल, सतीश आहुजा, धर्मबीर शर्मा, राजेंद्र रोहिल्ला, विपिन गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।