For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन परिसर में किया श्रमदान

07:57 AM Oct 02, 2023 IST
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन परिसर में किया श्रमदान
गुरुग्राम में रविवार को रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री झाड़ू मार कर सफाई अभियान का नेतृत्व करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम,1 अक्तूबर (हप्र)
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन परिसर में अभियान में अपना योगदान देकर विभिन्न गणमान्यों के साथ श्रमदान किया।
श्रमदान करने के बाद रेल मंत्री ने मीडिया को संबोधित किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। तब से देश के प्रत्येक शहर, गांव व कस्बों सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व रेलवे में सफाई व्यवस्था में विशेष प्रयास किये गए। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों में देश के आमजन की महत्वपूर्ण सहभागिता के चलते हमारे पर्यावरण स्वच्छता में भी विशेष बदलाव देखने को मिला है। मीडियाकर्मियों द्वारा देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों को भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 14 मिनट में साफ करने के लक्ष्य के सवाल पर रेलमंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन में नए प्रोटोकॉल से सफाई व्यवस्था करने के प्रयासों की आज दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से शुरआत की जा रही है।
ट्रेन के सभी रिवर्स स्टेशन पर सफाई व्यवस्था के लिए एक 14 मिनट का प्रोटोकॉल बनाया गया जिसमें प्रैक्टिस के आधार पर सफाई कर्मी अपनी स्किल लेवल में बढ़ोतरी करके इन प्रयासों को सफल बनाने का काम करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन के नवीनीकरण के डिज़ाइन का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिसकी वैश्विक पटल पर अपनी एक प्रमुख पहचान है। इसके रेलवे स्टेशन नवीनीकरण के लिए बहुत उत्कृष्ट डिज़ाइन तैयार किया गया है और बहुत जल्द ही धरातल पर इसका काम शुरू होगा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने दैनिक व्यवहार में साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित भी किया गया। रेल मंत्री ने गुड़गांव रेलवे स्टेशन से 20977 अजमेर - दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक की यात्रा की। उन्होंने ट्रेन में साफ-सफाई के स्तर का निरीक्षण किया और यात्रियों के साथ बातचीत की।
आज स्टेशन परिसर में अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग गुरुग्राम की आंगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों का भी विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर ओलंपिक विजेता साक्षी मलिक,जीएम उत्तर रेलवे शोभन चौधरी, डीआरएम सुखविंदर सिंह, गुरुग्राम एसडीएम रविंद्र यादव, स्टेशन अधीक्षक एस. एल मीणा, गुरुग्राम के पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, पूर्व निगम पार्षद मंगत राम बागड़ी, दी भारत स्काउट्स एवं गार्ड्स के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

साक्षी मलिक ने कहा -होगी सफाई

रेलवे स्टेशन पर मौजूद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम जिस तरह से हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर अपने आप दिल से सफाई रखते हैं। इस तरह रेलवे स्टेशन पर भी एक दिन जरूर सफाई रखेंगे आज का अभियान लोगों को मोटिवेट करने और जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान पर पहले से ही सफाई अभियान धीरे-धीरे सुधार पर है और अब लोग अपने मन से अपना रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement