मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआरएमयू के लिए रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रचार

11:03 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

हिसार, 5 नवंबर (हप्र)
आगामी पांच और छह दिसंबर 2024 को रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर होने वाले चुनाव के संबंध में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) अंबाला के मंडल सचिव कॉमरेड निर्मल सिंह, मंडल प्रधान कॉमरेड हरनाम सिंह, शाखा सचिव कॉमरेड हरि भजन लूना ने मंगलवार को उकलाना, बरवाला, लहरा गागा, छाजली, संगरूर इत्यादि स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की और चुनाव के बारे में कर्मचारियों को जागरूक किया तथा एनआरएमयू के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्दी ही हल करवाने का आश्वासन दिया।
कॉमरेड निर्मल सिंह ने बताया कि एनआरएमयू एक सौ साल पुरानी यूनियन है और हमेशा कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष किया है और सरकार से लड़कर मांगे मनवाई है।
नई पेंशन स्कीम यूपीएस में जो कमियां है उन्हें दूर करवाया जाएगा, आठवें वेतन आयोग का गठन करवाया जाएगा और रेलवे आवासों में सुधार करवाया जाएगा। इस अवसर पर राजीव शर्मा, सुधीर त्यागी, विकास चौधरी, परमजीत सिंह, संदीप कुमार इत्यादि काफी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement