मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक फरवरी तक मुआवजा न मिला तो रोकेंगे रेलवे निर्माण कार्य: भाकियू

10:02 AM Jan 07, 2024 IST
तावडू में शनिवार को भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद भूमि मुआवजे की मांग पर धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते हुए। - हप्र

गुरुग्राम, 6 जनवरी (हप्र)
भूमि अधिग्रहण मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों के बीच बीते शुक्रवार को तावडू खंड के किरुरी मोड पर भारतीय किसान यूनियन हरियाणा युवा अध्यक्ष रवि आजाद पहुंचे। जहां पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए रेलवे विभाग को चेतावनी दी कि यदि एक फरवरी तक किसानों को भूमि मुआवजा नहीं दिया गया तो केएमपी के साथ निर्माणधीन रेलवे लाइन के काम को रोक दिया जाएगा। जिसके लिए सरकार और प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा ।
भाकियू हरियाणा अध्यक्ष को कमेटी ने भूमि अधिग्रहण मुआवजा को लेकर समस्या से अवगत कराया। क्षेत्र की किसानों की समस्या सुनने के बाद रवि आजाद ने धरना स्थल पर भारी संख्या में पहुंचे किसानों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन में मेवाती किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा था,जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मेवाती किसानों के सहयोग से भारतीय किसान यूनियन तानाशाह सरकार को झुकाने में कामयाब रही। इसलिए वर्तमान में मेवात के किसानों की मांगों के वह समर्थन देने आए हैं। उन्होंने नूंह हिंसा जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए आरएसएस का एजेंडा जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है कोई जाति पाति बड़ी नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कानून की तरह ही चालकों पर भी अपनी मनमर्जी का कानून थोपना चाहती थी, लेकिन चालकों का जमीर जिंदा था, जिन्होंने डटकर विरोध किया। यदि किसान भी डटकर विरोध करेंगे तो जीत होगी। उन्होंने कहा कि केएमपी के साथ बनाए जा रही ऑर्बिटल रेलवे लाइन को लेकर जो किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है वह जारी रहेगा। फिलहाल निर्णय लिया गया है कि आगामी एक फरवरी तक यदि सरकार और रेलवे की ओर से किसानों को मुआवजे को लेकर कोई उचित समाधान नहीं निकाला गया तो हजारों की संख्या में प्रदेश भर से एकत्रित होकर किसान रेल निर्माण कार्य को रोक देंगे।

Advertisement

Advertisement