For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेहतर बने खरड़ में रेलवे कनेक्टिविटी : संधू

06:36 AM Apr 06, 2025 IST
बेहतर बने खरड़ में रेलवे कनेक्टिविटी   संधू
नई दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करते राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू।
Advertisement
मोहाली, 5 अप्रैल (निस) राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पंजाब के उभरते शहर खरड़ में रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की मांग रखी। उन्होंने खरड़ रेलवे स्टेशन पर धार्मिक स्थलों के लिए जाने वाली 6 प्रमुख ट्रेनों के ठहराव और एक आरक्षण काउंटर स्थापित करने हेतु मांग पत्र सौंपा। सांसद संधू ने कहा कि खरड़ आज शिक्षा और आर्थिक तरक्की का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जिसकी आबादी 10 लाख से अधिक है। यहां दो प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ-साथ सात बड़े कॉलेज स्थित हैं, जहां देश और दुनिया भर से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इस क्षेत्र में शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे यात्रियों की संख्या में भी भारी वृद्धि हो रही है। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर एक आरक्षण काउंटर की सख्त जरूरत है। संधू ने कहा कि धार्मिक पर्यटन और राज्य की आर्थिक प्रगति को ध्यान में रखते हुए खरड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को ठहराव दिया जाए। इन ट्रेनों के ठहराव से न केवल खरड़ शहर को लाभ होगा बल्कि पूरे पंजाब में धार्मिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सांसद ने यह भी बताया कि 20 मार्च को उन्होंने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को भी मांग पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने टिकट बिक्री से हो रही आय के बावजूद स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की अनुपलब्धता पर चिंता जताई थी।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement