मोहाली में बार, क्लबों पर छापेमारी
मोहाली (हप्र) : कम उम्र में शराब पीने वालों को रोकने के लिए आबकारी विभाग जिला मोहाली ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। बीती रात मोहाली जिले के कई बार/क्लबों की जांच की गई। इस उद्देश्य के लिए, विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने मोहाली और जीरकपुर में कई बार और क्लबों पर छापेमारी की। इसके परिणामस्वरूप मानदंडों का उल्लंघन करने वाले तीन बार/क्लबों का चालान किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त (आबकारी) अशोक ने बीती रात की कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी निरीक्षकों गुरिंदरपाल, विकास भटेजा और गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में मोहाली शहर और जीरकपुर क्षेत्र में क्लबों और बार में छापेमारी की। मोहाली के सेक्टर-79 में छापेमारी के दौरान निर्धारित आयु से कम के लोगों को शराब परोसने के 3 चालान किये गये। एक बार पर शराब परोसने के लिए 25 वर्ष से कम आयु के वेटरों को तैनात करने का भी आरोप लगा। तीन बार के लाइसेंस भी सात दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए और शेष बारों पर 1 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इन मानदंडों का उल्लंघन करने तथा राज्य के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।