For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आप विधायक कुलवंत सिंह के आवास समेत पंजाब में कई जगह छापे

05:00 AM Apr 16, 2025 IST
आप विधायक कुलवंत सिंह के आवास समेत पंजाब में कई जगह छापे
Advertisement
राजीव तनेजामोहाली, 15 अप्रैल
Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) के मोहाली से विधायक एवं रियल एस्टेट कंपनी जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) के मालिक कुलवंत सिंह के यहां स्थित आवास और पंजाब भर में उनसे जुड़े विभिन्न स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को रेड की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गयी। ईडी की दिल्ली इकाई की टीम मोहाली पुलिस को साथ लेकर सुबह करीब 8 बजे कुलवंत सिंह के लांडरा रोड पर स्थित नये आवास पर पहुंची, उस वक्त वह घर पर नहीं थे। ईडी ने उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। थोड़े समय बाद विधायक घर पहुंचे और उनसे भी पूछताछ शुरू हुई, जो देर शाम तक पूछताछ जारी रही।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) मामले की जांच के सिलसिले में तलाशी की गयी। पीएसीएल के निदेशकों ने कथित तौर पर निवेशकों के पैसे को फर्जी कंपनियों में ट्रांसफर करके गबन किया। पिछले साल कुलवंत सिंह से ईडी की जालंधर इकाई ने कथित मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी।

Advertisement

कुलवंत सिंह दिसंबर 2021 में आप में शामिल हुए थे। इससे पहले, 2015 में वह कांग्रेस के समर्थन से मोहाली नगर निगम के मेयर बने थे। वह 2017 में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए थे, लेकिन 2021 के निकाय चुनाव में निर्दलीय के रूप में असफल होने के बाद उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था।

Advertisement
Advertisement