For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड सीएम के सलाहकार के परिसरों समेत 9 जगह छापे

07:16 AM Nov 10, 2024 IST
झारखंड सीएम के सलाहकार के परिसरों समेत 9 जगह छापे
Advertisement

रांची, 9 नवंबर (एजेंसी)
आयकर विभाग ने कर चोरी से संबंधित जांच के तहत शनिवार को चुनावी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक सहयोगी के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य की राजधानी रांची और जमशेदपुर में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की गयी। सीआरपीएफ की टीम भी आयकर अधिकारियों के साथ मौजूद रही।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील श्रीवास्तव से जुड़े ठिकानों पर भी तलाशी ली गयी। यह कार्रवाई राज्य में कथित अवैध शराब व्यापार और खनन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा सीबीआई द्वारा हाल ही में शुरू की गई जांच से जुड़ी है।
आयकर विभाग के छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि झारखंड के लिए यह कोई नयी बात नहीं है। कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, ‘राज्य में विपक्षी नेताओं और उनके कर्मचारियों के परिसरों पर अकसर आयकर विभाग के छापे पड़ते हैं। भाजपा चुनाव के मद्देनजर आयकर और ईडी के छापों के जरिये अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement