मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टाटा कंपनी के नकली प्रोडक्ट बनाने, बेचने वालों पर छापा

07:44 AM Sep 28, 2023 IST
बावल थाना पुलिस द्वारा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दुकानों से बरामद की गयी डीईएफ की बाल्टियां। -हप्र

रेवाड़ी, 27 सितंबर (हप्र)
टाटा कंपनी के नकली प्रोडेक्ट बनाने व बेचने वाले 6 दुकानदारों पर बुधवार को बावल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। पुलिस ने मौके से दो दुकानदारों को काबू किया व 4 फरार हो गए। पुलिस ने नकली टाटा डीजल एक्जोस्ट फ्लूड (डीईएफ) की 76 बाल्टियां भी बरामद की हैं।
गुरुग्राम की प्रोटेक्ट आईपी प्रा. लि. कंपनी में कार्यरत फरीदाबाद के अवतार सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी को टाटा मोटर्स ने नकली प्रोडेक्ट बनाने व बेचने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया हुआ है। उन्हें पता चला था कि बावल के दिल्ली-जयपुर हाईवे जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर कई दुकानदार टाटा मोटर्स कंपनी के बैज लगाकर नकली टाटा डीईएफ बेच रहे हैं। यह प्रोडक्ट ट्रकों में कूलिंग के लिए प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बावल थाना पुलिस से संपर्क किया। तत्पश्चात पुलिस टीम के साथ 6 दुकानों पर रेड की गई। ये दुकानें वैसे तो मोबाइल फोन, चाय, म्यूजिक सेंटर, मनी ट्रांसफर के बोर्ड लगाए हुए थी, लेकिन इन दुकानों पर टाटा का नकली डीईएफ की बाल्टियां बेची जा रही थी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर खेड़ा राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित है। यहां से हजारों की संख्या में ट्रक, ट्रॉला और अन्य मालवाहक वाहन रोजाना गुजरते हैं।

Advertisement

Advertisement