मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नकली लाहौरी जीरा बना रही फैक्टरी पर छापा, 1500 पेटी बरामद

08:59 AM Jul 29, 2024 IST
बठिंडा में पुलिस द्वारा पकड़ी गई लाहौरी जीरा की पेटियां।-निस
Advertisement

बठिंडा, 28 जुलाई (निस)
पुलिस ने बठिंडा जिले के गोबिंदपुरा गांव में स्थित शीतल पेय बनाने वाली एक फैक्टरी पर छापा मारकर वहां से नकली लाहौरी जीरा की करीब 1500 पेटी बरामद की।
मोहाली की फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कानूनी सलाहकार अरुण कुमार ने बठिंडा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे लाहौरी जीरा की नकल कर कश्मीर हाईजेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गोविंदपुरा द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक लाहौरी जीरा का उत्पादन कर मार्किट में बेचा जा रहा है। थाना कैंट पुलिस ने अरुण कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नकली लाहौरी जीरा की 1500 पेटियां बरामद कीं और कश्मीर हाईजीनिक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कैंट थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना है कि कंपनी की शिकायत पर कॉपीराइट एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। कश्मीर हाइजीनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा और उन्हें भी मुकदमे में नामित किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि इस कंपनी में अकाली दल के एक पदाधिकारी की भी साझेदारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement