मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वालों पर मारा छापा

07:31 AM Dec 17, 2024 IST
फरीदाबाद में सोमवार को सीएम फ्लाईंग की टीम द्वारा काला बाजारी करते पकड़ी गयी गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी और चालक । - हप्र

फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर किरण गैस एजेंसी सेक्टर-86 की एक पिकअप गाड़ी जो फोगाट स्कूल वाली गली राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ में थी, उसे चैक किया गया। सूचना मिली थी कि इसमें गैस सिलेंडरों का असल उपभोक्ताओं को वितरण ना करके गैस की कालाबाजारी की जा रही है। सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद द्वारा गिरीश मिश्रा निरीक्षक व अखिल जैन उप निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ फौगाट वाली गली राजीव कॉलोनी में चैकिंग की गई। मौके पर एक पिकअप गाड़ी एचआर 38 एक्स 6504 खड़ी मिली। जिसमें गैस सिलेंडर रखे हुए थे। पूछताछ पर गाड़ी चालक ने अपना नाम सागर व उसके सहयोगी ने अपना नाम गौरव बताया। पड़ताल पर पाया कि जिस स्थान पर गाड़ी खड़ी हुई है उसके सामने गौरव का मकान है। इस स्थान पर गाड़ी चालक व गौरव के द्वारा गैस सिलेंडरों को असल उपभोक्ताओं को न देकर अधिक दामों पर अन्य लोगों को बेचकर गैस की कालाबाजारी की जाती है। चैकिंग करने पर गाड़ी में 60 गैस सिलेंडर रखे हुए मिले। जिनके संबंध में वाहन चालक व गौरव से रसीद पेश करने के बारे में कहा, जो पुरानी निकली। करीब 83 रसीद पेश की गई जो आज की न होकर करीब 10-12 दिन पहले की थी। रसीदों की पड़ताल पर ग्राहक का मोबाइल नंबर भी इन पर लिखा हुआ नहीं मिला।
कुछ ग्राहकों से फोन करके पूछताछ की तो वे नंबर अन्य राज्यों के लोगों का पाया गया। मामले में गिरीश मिश्रा निरीक्षक की शिकायत पर वाहन चालक सागर व गौरव के खिलाफ थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement