बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ की तलाश में 36 ठिकानों पर छापेमारी
रोहतक, 10 जून (निस)
कुख्यात बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके पांच साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमों ने उनके संभावित स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीमों ने 19 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 14 बैंक पासबुक, 3 बैंक चेक बुक, 1 पैन ड्राइव, 1 डोंगल, 5 डायरी व नोटबुक, 9 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस टीमों ने रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत व दिल्ली में एक साथ 36 ठिकानों पर छापेमारी की है। शनिवार आईजी राकेश आर्य के दिशा-निर्देश पर सुबह करीब छह बजे पुलिस की अलग-अलग कई टीमों ने कुख्यात बदमाश गांव रिटौली निवासी हिमांशु उर्फ भाऊ, उसके साथी सागर उर्फ यमराज निवासी सुडाना, राहुल उर्फ हुल्ली निवासी बेरी, जसबीर उर्फ जस्ता निवासी पेलपा जिला झज्जर, अमन निवासी निलोठी (झज्जर) व साहिल निवासी रिटौली के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरु की। आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी, फिरौती आदि के रोहतक में 12 व झज्जर में 7 मामले दर्ज हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए रोहतक पुलिस द्वारा एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है। झज्जर पुलिस द्वारा आरोपी पर 55 हजार रुपये का ईनाम रखा गया है। इसके अलावा आरोपी साहिल पर भी 10 हजार का ईनाम घोषित है। सर्च अभियान के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ रविन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक शहर रोहतक विवेक कुंडु व एएसपी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है भाऊ
आरोपी भाऊ नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग दिल्ली से संबंध रखता है। साल 2022 में उसने उत्तर प्रदेश के पते पर फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया हुआ है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ रविन्द्र ने बताया कि पुलिस द्वारा आज विशेष सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कुल 36 टीमों का गठन किया गया। जिनमें करीब 350 पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे, साथ ही पुलिस फोर्स को पुलिस लाइन में रिजर्व में रखा गया। भाऊ के घर (रिटौली) के अलावा गांव भाली आनंदपुर, सुडाना व गुढाण के अलावा जिला पुलिस द्वारा झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम व दिल्ली में भी अति वांछित अपराधी व उसके साथियों के खुद के रिहायशी मकान के अलावा मामा, बहन, बुआ आदि रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।