मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आइसक्रीम बनाने वाली 2 फैक्टरियों पर छापे

12:34 PM Jul 06, 2022 IST
Advertisement

चरखी दादरी, 5 जुलाई (निस) 

सीएम प्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने दादरी शहर के विभिन्न भागों में आइसक्रीम बनाने वाली दो फैक्टरियों में छापेमारी की। इस दौरान मिलावट की आशंका को लेकर तीन सैंपल लिए गए । टीम में खुफिया विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे। मिलावट की आशंका को देखते हुए सीएम प्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर के बस स्टैंड व घिकाड़ा रोड क्षेत्र में चल रही आइसक्रीम की दो फैक्टरियों में औचक छापेमारी की। टीम के आने पर मालिकों व कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। टीम की अगुवाई सीएम उड़नदस्ता के सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने की। इस दौरान टीम ने फैक्टरियों में बनाई जा रही आइसक्रीम की जांच की। कई स्थानों पर तो आइक्रीम कूड़े में ढेर में पड़ी मिली। टीम मेें शामिल खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि टीम ने दोनों फैक्टरियों से तीन सैंपल लिए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा।

Advertisement

डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि इन फैक्टरियों से तैयार माल को शहर के विभिन्न भागों में छोटी व बड़ी दुकानों पर सप्लाई किया जाता रहा है। सड़कों पर मोबाइल रेहड़ीधारक भी इन आइसक्रीम की बिक्री करते हैं। अधिकारियों की टीम में सीएम फ्लाइंग से अनूप सिंह, डीआई जलधीर सिंह, एसआई बलबीर सिंह, नरेंद्र कुमार, सतेंद्र व रामनिवास शामिल रहे।

 रेवाड़ी में प्लास्टिक बरामद, ठोका जुर्माना

रेवाड़ी (हप्र)  : सीएम फ्लाइंग ने रेवाड़ी के शक्ति नगर स्थित एक गोदाम में छापामार वहां से लगभग 55 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया है। टीम ने गोदाम के मालिक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रेवाड़ी में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर पहली बड़ी छापेमारी की गई है। सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि शहर के शक्ति नगर में एक गोदाम में कई क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक भरा हुआ है। टीम ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ रेड मार वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद कर लिया। बरामद प्लास्टिक लाखों रुपयों का बताया जा रहा है। 

नशीली दवाएं पकड़ीं, दुकान सील

गुरुग्राम(निस)  : जिले के कस्बे सोहना में आज जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी व नारकोटिक विभाग एवं सीएम फ्लाइंग की जॉइंट टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना आग की तरह फैल गई और शहर के सभी मेडिकल स्टोर बंद कर मेडिकल स्टोर संचालक मौके से रफूचक्कर हो गए। वहीं सोहना के शिवम चिल्ड पॉइंट पर टीम ने लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों सहित एमटीपी किट बरामद की जो अवैध रूप से अबॉर्शन को लेकर बेची जा रही थी। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। जांच के दौरान जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी मनदीप मान ने बताया लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से 5 एमटीपी किट व नशीली दवाइयां बरामद की हैं जो अवैध रूप से बेची जा रही थीं। वही मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ व उसके सेल मैन नफीस के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 

Advertisement
Tags :
आइसक्रीमफैक्टरियोंबनाने