मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पा सेंटर में छापा मार संचालक सहित कई लड़कियों को लिया हिरासत में

07:02 AM Jan 03, 2025 IST

अम्बाला शहर, 2 जनवरी (हप्र)
नववर्ष 2025 की पहली ही शाम अम्बाला पुलिस ने शहर में अवैध रूप से चल रहे 2 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इनमें से एक स्पा सेंटर से पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक, एक ग्राहक सहित कुछ लड़कियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि सेक्टर-7 में चल रहे इस स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों के सुबूत मिलने पर ही इन लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले स्पा सेंटर अम्बाला पुलिस की राडार पर हैं। नये साल की पहली ही शाम अम्बाला पुलिस ने शहर में चल रहे विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इसमें एक स्पा सेंटर के मालिक सहित एक व्यक्ति व कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया गया है।
छापेमारी को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इसके चलते सबसे पहले कचहरी चौक पर स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी की गई, लेकिन वहां हालात ठीक पाए गए। इसके बाद शहर के सेक्टर-7 में स्पा सेंटर में छापेमारी की गई तो अवैध गतिविधियों से जुड़े कुछ सुबूत पुलिस के हाथ लगे। उसके बाद मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित एक व्यक्ति व कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया गया।

Advertisement

Advertisement