मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एचएसवीपी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण के संबंध में छापेमारी

08:57 AM Dec 06, 2024 IST
फरीदाबाद के सेक्टर-21 बी में बृहस्पतिवार को अवैध रूप से कब्जा किये गये बूथ को सील करते एचएसवीपी के अधिकारी। -हप्र

फरीदाबाद, 5 दिसंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को गुप्त सूचना पके आधार पर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। सूचना थी कि शहर के सेक्टर-21बी में बूथ नं. 1064 की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करके निर्माण किया हुआ है तथा उसका व्यवसायिक उपयोग हो रहा है। जबकि बूथ ऑन लाइन रिकॉर्ड में कमर्शियल ऑरिजनली अनअलोटिड है। जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस सूचना के संबंध में कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा एचएसवीपी के जेई रविन्द्र जाखड़ व स्थानीय पुलिस के साथ बूथ नं. 1064 सेक्टर-21बी फरीदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर एक तरफ बूथ नं 1065 में बीएमआर बिल्डिंग मटीरियल स्पलायर हार्डवेयर खोला हुआ मिला। पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि बूथ न 1065 को विनोद नागर द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें हार्डवेयर स्टोर खोला हुआ है व बूथ नं. 1064 की जमीन पर एक दुकान बनाकर उसके अंदर सीमेंट रखी हुई मिली तथा इस दुकान से स्थानीय लोग सीमेंट खरीदकर ले जाते हुए मिलें।
निरीक्षण के दौरान इस बूथ/दुकान पर विनोद नागर के पिता हाजिर मिले, जिसने बताया है कि बूथ नं.1065 उसके परिवार के सदस्यों के नाम है व बूथ नं.1064 की जमीन पर बनाई हुई दुकान का उपयोग उसके पुत्र विनोद द्वारा किया जा रहा है व विनोद ने ही इस दुकान का निर्माण किया हुआ है। मौका निरीक्षण के दौरान दुकान/बूथ के अंदर बांगुर सिमेंट मार्का के 30 कट्टेे व अल्ट्राटैक सीमेंट के 47 कट्टे मौके रखे हुए पाए गये। इस संबंध में जेई रविंद्र जाखड द्वारा मौके पर कार्यवाही करते हुए दुकान/बूथ को सील कर दिया गया। इस सम्बंध में रविन्द्र जाखड़ जेई ने द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना एनआईटी फरीदाबाद में अभियोग अंकित करने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement