राई के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्कूली टेनिस स्पर्धा में जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल
सोनीपत, 22 जनवरी (हप्र)
मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय, राई के खिलाड़ियों ने 68वें राष्ट्रीय स्कूली टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम रोशन किया। झारखंड के रांची में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। स्कूल लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
प्रशिक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि देशभर से आई 26 टीमों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग में नकुल ने शानदार प्रदर्शन कर महाराष्ट्र के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। विपाशा ने भी उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। प्रधानाचार्य एवं निदेशक मौसमी घोषाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि नकुल और विपाशा की उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उनके मेहनत और लगन ने यह सफलता दिलाई है।