आज दो रैलियों के साथ प्रचार शुरू करेंगे राहुल
07:31 AM Sep 04, 2024 IST
जम्मू, 3 सितंबर (एजेंसी)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को रामबन और अनंतनाग जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू करेंगे। चुनाव के 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण में कांग्रेस की ओर से किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों के प्रचार अभियान के तहत इन रैलियों का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस की ओर से प्रचार अभियान में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा प्रियंका गांधी समेत 40 स्टार प्रचारक भाग लेंगे। राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली से जम्मू पहुंचेंगे और फिर विमान से रामबन के गूल इलाके में पहुंचेंगे।
Advertisement
Advertisement